ghaziabad news पीएचडी परिवार कल्याण प्रतिष्ठान एवं सेठ मदनलाल पालरीवाला फाउंडेशन के सहयोग से वीरवार का राजनगर एक्सटेंशन में एक दिवसीय नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद और वंचित वर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था।
एमसीसी सिग्नेचर हाइट्स के महासचिव मोनू कुमार त्यागी ने बताया कि कैंप में चिकित्सक डॉ. प्रमोद हटवाल ने 62 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
मोनू कुमार त्यागी ने कहा, “यह कैंप हमारी जिम्मेदारी का एक हिस्सा है, जिसमें हम समाज के उन वर्गों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं, जो आमतौर पर चिकित्सा सेवाओं से वंचित रह जाते हैं।”
इस मौके पर सोसाइटीज के सहयोगियों, विशेष रूप से बृजपाल सिंह, भावना त्यागी एवं अन्य स्वयंसेवकों का भी विशेष योगदान रहा।