Ghaziabad news : दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज मुरादनगर द्वारा मरीजों के लिए गाजियाबाद के विभिन्न स्थानों अर्थात बड़ाघर, गढ़ी, सीकरी, पांची, सकलपुरा, इंदरगढ़ी, नंदग्राम, आकाश नगर, कनौजा, मोदीनगर, कुशलिया, शमशेरपुर और मोहन नगर आदि के साथ-साथ केडीपी ग्रैंड सवाना, एस.जी.ग्रैंड, ऋषभ क्लाउड-9 और आॅफिसर सिटी जैसी गाजियाबाद की विभिन्न सोसायटियों में भी विभिन्न दंत चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आने वाले सभी मरीजों को अच्छी मौखिक स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूक किया। शिविर में संस्थान के दंत विशेषज्ञों की टीम ने 3800 मरीजों की मौखिक स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की एवं आवश्यक उपचार बताया गए।
Ghaziabad news :