Ujjwala Yojana के तहत 209 लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित

Ujjwala Yojana फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के अंतर्गत रविवार को भारत गैस कंपनी ने 209 लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए।

Ujjwala Yojana

सीबी मार्केट स्थित मारुति गैस सर्विस पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रधानाचार्य भगवान दास शंखवार ने गैस कनेक्शन चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप एवं सिलेंडर नि:शुल्क वितरित करते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना गरीब बहिनों के लिए वरदान साबित हो रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि देश में अभावग्रस्त जीवन जीने वाली सभी बहिनों को रसोई में लकड़ी के प्रयोग से होने वाले धुंआ से बचाने के लिए नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराकर गंभीर बीमारियों से बचाना है।

भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रविता गुप्ता ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के प्रति प्रधानमंत्री का स्पष्ट दृष्टिकोण है कि इस वर्ग के चेहरे पर मुस्कान लाकर ही देश तरक्की कर सकता है इसीलिए उज्ज्वला योजना के साथ-साथ कई अन्य जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई है। इस अवसर पर चमन राठौर, गौरव गुप्ता, जयदयाल शर्मा, हृदयराम सक्सेना एवं एजेंसी के प्रबंधक शनि शर्मा उपस्थित रहे।

Ujjwala Yojana

यहां से शेयर करें