582 लाभार्थियों को बांटे गए नि:शुल्क सहायक उपकरण

meerut news पांडव नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में शुक्रवार को दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सांसद अरुण चंद्रप्रकाश गोविल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मेरठ जनपद के 276 वरिष्ठ नागरिकों और 306 दिव्यांगजनों को कुल 2136 सहायक उपकरण वितरित किए, जिनकी अनुमानित लागत लगभग 72.38 लाख रुपये रही।
सांसद गोविल ने कहा कि केंद्र सरकार दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है। यह शिविर सरकार की समावेशी सोच का सशक्त उदाहरण है।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सिद्धांत शर्मा, और एलिम्को के पदाधिकारी पंकज द्विवेदी एवं प्रियंका सिंह सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी लाभार्थियों को उपकरण प्रदान किए। लाभार्थियों ने सरकार और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

meerut news

 

यहां से शेयर करें