चतुर्थ अतुल मैमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

Ghaziabad news :  न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल प्रताप विहार में शुक्रवार को चतुर्थ अतुल मैमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आईपीएस निपुण अग्रवाल, स्कूल निदेषिका मुनीष अग्रवाल तथा स्कूल प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके टूर्नामेंट का उदघाटन किया।
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें मोटिवेषनल सॉंन्ग व क्रिकेट डांस आकर्षण के केन्द्र रहे। टूर्नामेंट मेजबान न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल के अतिरिक्त गौड इन्टरनेशनल स्कूल सिदार्थ विहार, डीएवी पब्लिक स्कूल प्रताप विहार, जेकेजी इन्टरनेशनल स्कूल विजय नगर, दिल्ली पब्लिक स्कूल सिद्वार्थ विहार, विशाल इन्टरनेशनल स्कूल नोयडा, एकलव्य पब्लिक स्कूल मुराद नगर, ब्लूम पब्लिक स्कूल, इन्द्रापुरम पब्लिक स्कूल, सेंट थामस स्कूल इन्द्रापुरम, हैरिटेज एकैडमी मोदीनगर की क्रिकेट टीमें भाग ले रही हैं। प्रथम दिवस पहला मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल सिद्वार्थ विहार तथा इन्द्रापुरम पब्लिक स्कूल के बीच मैच खेला गया। टूर्नामेंट में दिल्ली पब्लिक स्कूल विजयी रहा। मैन आॅफ द मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल के नवदीप रहे। दूसरा मैच मेजबान न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल तथा गौड इन्टरनेशनल स्कूल बीच हुआ, जिसमें न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल विजयी रहा। मैन आॅफ द ओम चौधरी रहे।

यहां से शेयर करें