modinagar news डॉ के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के चार छात्रों का प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतीश चंद्र अग्रवाल और शिक्षकों ने वीरवार को छात्रों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि विद्यालय के चार छात्रों ने मंडल स्तरीय बैडमिंटन औरत टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लिया था। प्रतियोगिता में जिले के 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पांच छात्रों का प्रदेश के लिए चयन किया गया है। चयनित छात्रों में आर्यन गोयल, अर्णव भारद्वाज ,विवेक दहिया और मिस्टर जिगर मोदी कॉलेज के छात्र है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि अब यह चारों छात्र सितंबर के प्रथम सप्ताह में लखनऊ में प्रदेश स्तर की बैडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंग। छात्रों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर भी की प्रतियोगिता में हो सकें , इसके लिए वह कड़ी मेहनत करें और अपना हंड्रेड परसेंट देने की कोशिश करिए।
इस मौके पर विद्यालय के खेल प्रशिक्षक ,सत्यवान यादव ,शरद कुमार बाजपेई, राजीव कुमार वर्मा संजीव कुमार, प्रवीण जेनर, धर्मवीर सिंह मौजूद रहे।