ghaziabad news जिला स्वाट टीम, ट्रांस हिंडन स्वाट, और लिंक रोड थाना पुलिस ने वीरवार को मानसी ज्वैलर्स की दुकान में लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को मुठभेड़ में वसुंधरा अंडरपास के समीप से गिरफ्तार किया है।
डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि, पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान कपिल कुमार गौतम, निवासी बेहटा हाजीपुर, थाना लोनी बॉर्डर और मनीष उर्फ मोनू निवासी मेरठ, वर्तमान पता बेहटा हाजीपुर, मो. महताब, मूल निवासी समस्तीपुर, बिहार दीपू, निवासी ज्वालापुर, हरिद्वार इन दोनों के रूप में हुई है। जबकि जयप्रकाश , निवासी समस्तीपुर, बिहार और अभिषेक , निवासी बेहटा हाजीपुर, गाजियाबाद अभी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से सोना-चांदी के जेवरात और 15,000 नकद बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना की योजना तीन दिन पहले झिलमिल कॉलोनी, शाहदरा दिल्ली में बनाई गई थी। लूट के लिए चोरी की मोटरसाइकिल , और स्विगी व ब्लेंककीट की फर्जी ड्रेस का इस्तेमाल किया गया, जिससे वे आसानी से दुकान तक पहुंचे और वारदात को अंजाम दें सकें।
ghaziabad news

