kushinagar में आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत

Kushinagar: कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया के पचफेड़ा गाँव में रविवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं और तरयासुजान में एक किशोर की मृत्यु हो गई। घटना के समय महिलाएं खेतों की तरफ से घर लौट रही थीं।

Kushinagar:

घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। लोग महिलाओं को लादकर पीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम आवश्यक कार्रवाई में लगी है।

Kushinagar:

महिलाओं की पहचान सुभावती 50, हसबुन 48, मंजू देवी 50 और किशोर की पहचान अवधेश 13 के रूप में हुई है। घटना के वक्त किशोर मोबाइल पर रील बना रहा था।

यह भी पढ़ें:- Congratulations : 73वां जन्मदिन पर PM मोदी को देशभर से मिल रही है बधाई

Kushinagar:

यहां से शेयर करें