ghaziabad news संजय नगर स्थित निट्रा टेक्निकल कैंपस में बुधवार को चार दिवसीय खेल महोत्सव का भव्य आगाज हुआ। खेल महोत्स्व का शुभारम्भ निट्रा के महानिदेशक डॉ अरिंदम बासु ने किया। इस दौरान उन्होंने छात्र -छात्राओं को खेलों के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा खेल से हमारा मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है। खेल हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिताओं से खिलाड़ी के प्रदर्शन में निखार आता है। खेल प्रेम और सौहार्द को भी बढ़ावा देते है। वहीं निट्रा निदेशक डॉ. एमएस परमार ने शिक्षा में खेल की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा स्वस्थ रहने के लिए शिक्षा के साथ साथ खेल भी जरूरी है। इसके निट्रा टेक्निकल कैंपस के निदेशक डॉ. बीके शर्मा ने क्रिकेट के बैट से चौका मार कर विधिवत शुरूआत की। जिसमें 4 वर्षीय बीटेक और 1 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। विभिन्न प्रकार की खेलों की शुरूआत हुई जिनमें प्रमुख रूप से क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, खो -खो, शतरंज इत्यादि हैं। खेल समिति जिसमें डॉ एपी श्रीवास्तव, नितिन शर्मा, सौरभ जैन और सभी फैकल्टी मेंबर्स ने सभी लीग मैचों के नियम कानून की जानकारी दी। सभी विद्यार्थियों को अनुशासन और संयम में खेलने की हिदायत दी। सभी बच्चे अपने-अपने लीग मैच पूरे दमखम से खेल रहे हैं ताकि सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बना सकें।