Foundation day: सीएम रेखा गुप्ता ने मनाया भाजपा का 46वां स्थापना दिवस

Foundation day:

‘सबसे पहले देश है, फिर पार्टी और अंत में स्वयं’
-दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
-मुख्यमंत्री ने पार्टी की विचारधारा और मूल्यों को किया दोहराया

Foundation day: नई दिल्ली। रविवार को रामनवमी के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने स्थापना दिवस को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया। इस अवसर पर दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ध्वजारोहण कर पार्टी के झंडे को नमन किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद, विधायक एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Foundation day:

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे लिए पहले देश, फिर पार्टी और अंत में स्वयं का स्थान है। यही भाजपा की विचारधारा और प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य समाजहित में कार्य करना और हर वर्ग के कल्याण हेतु समर्पित रहना है। सीएम गुप्ता ने कहा कि सरकार और संगठन मिलकर प्रतिदिन 16 घंटे मेहनत कर रहे हैं ताकि दिल्ली को फिर से स्वच्छ, सुरक्षित और समृद्ध बनाया जा सके। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण करते हुए संगठन की एकजुटता और सेवा भावना को भाजपा की पहचान बताया।

पीएम मोदी ने सुशासन के संकल्प को किया साकार- वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी स्थापना दिवस पर कहा कि पीएम मोदी ने करोड़ों भारतीयों की सुशासन की कल्पना को साकार किया है। उन्होंने कहा कि आज हर राज्य और क्षेत्र में बीजेपी का प्रभाव है और हर कोने में कमल खिलाना हमारी जिम्मेदारी है। रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को प्रदेश कार्यालय समेत सभी 14 संगठनात्मक जिलों में झंडातोलन और पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जहां दिल्ली की राजनीति में योगदान देने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।
डबल इंजन सरकार प्रगति का प्रतीक: बांसुरी स्वराज
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने इस अवसर पर कहा कि लोग जानते हैं कि जहां भी डबल इंजन वाली सरकार होती है, वह राज्य प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता है। मैं पश्चिम बंगाल के लोगों से किसी भी तरह की हिंसा से दूर रहने की अपील करती हूं। यह रामनवमी का अवसर है और जैसा कि पीएम मोदी ने कहा ह्यराम सबके हैंह्ण, हमें इस दिन को एक साथ मनाना चाहिए।

Himachal Pradesh: राजभवन में फल आहार का आयोजन, 34 वर्षों से नवरात्रों होता है कार्यक्रम

Foundation day:

यहां से शेयर करें