Fortis Hospital: विदेशी मरीज की मौत से डाक्टर- पुलिस के हाथ पैर फूले

नोएडा ।  विदेशी नागरिक की मौत होने से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि विदेशी नागरिक पिछले करीब 6 महीने से नोएडा में रह रहे थे।
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मोजाम्बिक देश के रहने वाले बनार्डे पोस्ट नोवेल्स पिछले करीब 6 महीने से नोएडा में रहा रहे थे।

यह भी पढ़े : Greater Noida Authority: अब क्यूआर कोड से हो सकेगा चालान का वेरीफिकेशन

 

वह सेक्टर 62 स्थित मून होटल में ठहरे थे। उन्हें कैंसर था और सेक्टर 62 स्थित फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) में उनका उपचार चल रहा था। 2 मार्च को उनकी तबियत बिगड़ गई थी। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।  थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद मंगलवार को दिल्ली से शव को मोजाम्बिक देश भेज दिया गया है। बता दें कि मोजाम्बिक देश ईस्ट अफ्रीका में पड़ता है।

यहां से शेयर करें