एक बार फिर फॉर्मूला वन ट्रैक होगा रेस का रोमांच
1 min read

एक बार फिर फॉर्मूला वन ट्रैक होगा रेस का रोमांच

Greater Noida: यदि आप रेस के रोमांच में रुचि रखते हैं तो यह आपके लिए बेहद अच्छी खबर है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बने फॉर्मूला वन ट्रैक पर 21 सितंबर से मोटो जीपी बाइक रेस होने जा रही है। इसके लिए गौतम बुध नगर ट्रैफिक पुलिस से भी अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मोटो जीपी की ओर से प्राधिकरण को भेजे गए पत्र में 13 तारीख से ही रेस शुरू होने की बात कही गई है। कहा गया है कि 21 सितंबर निर्धारित तिथि है और इस पर ही रेस आयोजन की जानी है।

यह भी पढ़े : Ghaziabad News:रैली की परमीशन के लिए आप न दौड़े, प्रशासन खुद मगाऐगा रिपोर्ट

यहां स्पष्ट किया गया है कि फॉर्मूला वन ट्रैक पर जेपी ग्रुप का मालिकाना हक नहीं है, बल्कि यमुना प्राधिकरण को ही एकाधिकार है। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर मोटो जीपी रेस का आयोजन होगा। हालांकि यूपी ट्रेड फेयर की तारीख को देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने रेस की तारीख बदलने की अपील की है, लेकिन आयोजन कर्ताओं ने फिलहाल तारीख बदलने की इस अपील पर कहा है कि तारीख नहीं बदली जा सकती।

फॉर्मूला वन पर जुटे थे सेलिब्रिटी
बुद्ध सर्किट हाउस फार्मूला वन रेस का जब पहली बार आयोजन हुआ, तो उस दौरान यहां बॉलीवुड के साथ-साथ अन्य क्षेत्र के भी सेलिब्रिटी जुटे थे। तत्कालीन मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने जीतने वाले रेसर को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया था। पहली बार फॉर्मूला वन रेस में काफी क्रेज देखने को मिला। धीरे-धीरे जेपी ग्रुप कर्ज में डूबता चला गया और देश का रोमांस खत्म होता चला गया।

यहां से शेयर करें