पूर्व पीएम इमरान को पीएम शाहबाज पर हमले का शक

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर हुए  हमले के बाद उनकी पार्टी ने तीन नामों पर शक जताया है। जिसमें पीएम शाहबाज शरीफ, राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल को जिम्मेदारा माना है। पीटीआई के नेता असद उमर और मियां असलम इकबाल ने कहा कि इमरान खान ने हमें बयान जारी करने के लिए कहा था। उनका मानना ​​है कि तीन लोग इस हमले के लिए जिम्मेदार हैं, जिनके नाम- शहबाज शरीफ, राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल है। इन्हीं लोगों के इशारे पर यह हमला किया गया। फिलहाल रातनीति गरमा गई है कि हमला किसने कराया है। हालांकि हमलावर को पुलिस पकड़ चुकी है और अपने बयान में साफ कहा है कि उसने ये हमला इसलिए हयिा कि अजान के वक्त डीजे बजाकर इमरान अपना प्रचार कर रहे थे।

यहां से शेयर करें