ghaziabad news खोड़ा नगर पालिका क्षेत्र में बारिश के बाद जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर पूर्व पालिका अध्यक्ष रीना भाटी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्वयं नौका के सहारे गंदे पानी में उतरकर लोगों की परेशानियों को सुना और नगर पालिका प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए।
रीना भाटी ने कहा कि महज एक घंटे की बारिश में ही इलाके का हाल बेहाल हो गया है। लोग घरों से नंगे पैर निकलने को मजबूर हैं और आवागमन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब जनता जलभराव से त्राहि-त्राहि कर रही है, तब पालिका अध्यक्ष और अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका की नालियां और नाले पूरी तरह से ब्लॉक पड़े हैं, जिनमें कीचड़ भरा हुआ है। इस वजह से पानी निकासी की व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अधिकारियों ने तुरंत समाधान नहीं किया, तो खोड़ा की जनता को कठोर निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ेगा। जलभराव के कारण कई सड़कों पर गहरे गड्ढे पानी में छिप गए हैं, जिससे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। इस समस्या से निपटने के लिए रीना भाटी ने कुछ खतरनाक स्थानों पर लकड़ी की बलियां बंधवाकर लोगों को सतर्क किया।
उन्होंने अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब प्रशासन को जनता की पीड़ा समझनी होगी। इस मौके पर रीना गजेंद्र भाटी समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।
ghaziabad news

