Noida: भाजपा के कद्दावर नेता एवं हिमाचल और राजस्थान के पूर्व गवर्नर कलराज मिश्र ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देश वासियों को बधाई दी। नोएडा स्थित अपने आवास पर उन्होंने गरीब एवं आसपास काम करने वाले कर्मियों को मिठाई और शॉल देकर बधाई दी। वही सेक्टर 51 के पार्क में पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया। इस दौरान जय हिन्द जनाब से विशेष बातचीत के दौरान कलराज मिश्र ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश ने काफी कुछ कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तब से विकास की प्रक्रिया तेज हुई है। भारत चौतरफा विकास करें, इस दिशा में भारत के प्रधानमंत्री ने अपने दूरदर्शिता के आधार पर योजना बना कर, भारत कैसे विकसित देश के रूप में जल्दी से जल्दी उभर कर आएगा, इस दिशा में लगातार वो काम कर रहे हैं। उसी का परिणाम है जब सत्ता उन्होंने संभाली थी तो अन्य देशों में जो भारत 11 वें नंबर पर था। इस समय पांचवें नंबर पर आ गया है और जल्दी ही जल्दी तीसरे नंबर पर भी आर्थिक रूप् से आ जाएगा। मुझे ऐसा पूरा विश्वास है। बड़ी तेजी के साथ जाए भारत का आधारभूत ढांचे का विकास किया है। चाहे स्वास्थ्य संबंधी विकास हो और शिक्षा संबंधित विकास हो, औद्योगिक विकास हो, कृषि का विकास हो हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विशेषता हासिल हुई है। प्रधानमंत्री जी उनके सहयोगियों ने मिल करके भारत की आगामी जो योजना बनाई है इस संकल्प के साथ कि भारत 2047 तक एक विकसित देश के रूप में दुनिया के सामने उभर कर आएगा। सरकार उसके अनुरूप काम कर रही और केवल अंदर ही नहीं। भारत के अंदर तो हर दृष्टि से विकास की तरफ हम आगे बढ़े, उस दिशा में तो काम हो ही रहा है साथ ही साथ विश्व में भी ये स्वाभिमान के साथ भारत के प्रधानमंत्री ने भारत की तस्वीर को लोगों के सामने प्रस्तुत किया है। वह विश्व भी अनुभव करने लगा है कि भारत एक ऐसा देश है जो भविष्य में विश्व गुरु के रूप में अपने को स्थापित कर सकता है। दुनिया में सबसे अगुवाई करने वाला देश बन सकता है और इसलिए हर देश भारत और तेजी से उन्नमूख हुआ है। आज मैं कह सकता हूँ कि आज का गणतंत्र गणतंत्र दिवस जो मना रहे हैं गणतंत्र दिवस के माध्यम से पूरे विश्व को ये संदेश जाएगा। चाहे रक्षा का क्षेत्र हो, चाहे कृषि का क्षेत्र हो, उर्जा का क्षेत्र हो, शिक्षा का क्षेत्र हो हर दृष्टि से भारत दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। जो हम आयात किया करते थे रक्षा के मामले में अब यहाँ तो सब चीजें बना रहे हैं। हम निर्यात करने के स्थिति में होंगे हम बेचने की स्थिति में होंगे। एक हब रक्षा की दृष्टि भी हम बना रहे हैं मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में भी भारत अपने को दुनिया के सामने प्रस्तुत कर रहा है।
संविधान बचाओ कांग्रेस के अभियान पर कहा
संविधान बचाओ पर हा कि जब से मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से मैने सूक्ष्मता के साथ सारी चीजों को मैं देख रहा हूँ। संवैधानिक प्रक्रिया के आधार पर ही पूरा देश चल रहा है और सबसे पहले जो भारतीय प्रधानमंत्री ने नारा दिया, सबका साथ सबका विकास सब का प्रयास सबका विश्वास ये जो नारा है केवल नारा मात्र नहीं है। भारतीय संविधान की जो उद्देश्यका है प्रियमबल में यही बात कही गई। सभी को साथ में लेकर चलो, किसी प्रकार की विभिन्नता ना हो सभी के महत्ता को समझते हुए उनको आगे बढ़ाने का प्रयास करें। सब का विश्वास प्राप्त करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करो। बिना जाति भेद के, बिना पंथ का भेद के काम करने की स्थिति का निर्माण करें। अनुशासन के साथ सारी चीजें चलाओ। ये सभी कुछ प्रियमबल में है। सही मायने में धरती पर अगर किसी ने उतारा है भारतीय संविधान की उद्देशिका को तो भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने उतारा है। जो संविधान बचाओं का नारा दे रहे हैं वो तो जनता की निगाहों में धूल झोंकने में काम कर रहे। सबने देखा है कि इमरजेंसी के वक्त संविधान नष्ट करने का काम किसने किया।
यह भी पढ़े : गणतंत्र दिवस पर बोले प्राधिकरण के सीईओ.. यूपी की ग्रोथ में इंजन का काम करेगा नोएडा