पूर्व पार्षद ने अपने कार्यों से दी नई पहचान, जिसकी जनता है मुरीद: देवेंद्र कुमार भार्गव

Ghaziabad News : कौशांबी प्लॉट एरिया रेजिस्टेंस वेलफेयर एसोसिएशन ने रविवार को दिवाली मेले में मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल एवं पार्षद कुसुम गोयल को शॉल ओढ़ाकर एक सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रेसिडेंट देवेंद्र कुमार भार्गव ने बताया कि मैंने अपने 84 वर्ष के जीवनकाल में इतना समर्पित नगर सेवक नहीं देखा, जिनके अंदर समाज सेवा की भावना कूट कूट कर भरी हुई है।
उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रवासियों के सभी सुख दुख में शामिल होने वाले मनोज गोयल का कोविड काल में इनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता।

Ghaziabad News :

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के लोगों की खुशकिस्मती है कि इस बार भी कुसुम गोयल ही हमारे वार्ड से पार्षद है और एवं मनोज गोयल उसी प्रकार से क्षेत्र की सेवा में लगे हुए है। मनोज गोयल ने कहा कि मैं तो एक निमित मात्र हूं मेरे से तो वह परम पिता परमेश्वर जो करवाते है वह में करता जाता हूं। यह आप लोगों का प्यार व आशीर्वाद ही तो है कि लगातार दूसरी बार आप हमारे परिवार को ही सेवा का मौका दे रहे हैं।
इस मौके पर जनरल सेक्रेटरी चंद्र प्रकाश, समाजसेवी जीडी शर्मा, समाजसेवी सुनील गांधी, आरके बंसल, कौशांबी सेंट्रल पार्क मंदिर के अध्यक्ष आशीष गौड, प्रेम गोयल, अशोक सहगल, बीएस तोमर, राकेश कुमार, पंकज कालरा, मुनेश चौहान, अजीत सिंह नारंग, राजेंद्र खंडेलवाल, जुगल गर्ग, एसके गोयल, नरेश मिगलानी, मंजू शर्मा, अनीता खंडेलवाल मौजूद हे।

Ghaziabad News :

यहां से शेयर करें