Formation of War Room: कांग्रेस प्रवक्ता अनिल यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी
1 min read

Formation of War Room: कांग्रेस प्रवक्ता अनिल यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Formation of War Room:  लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए अपने वॉर रूम का गठन कर दिया है। ताकि पार्टी को चुनाव में मजबूत बनाया जा सके। इस 6 सदस्य वॉर रूम के चेयरमैन विधायक वीरेंद्र चैधरी हैं व इसमें अनिल यादव समेत 5 अन्य सदस्य हैं।

यह भी पढ़े : Police Encounter In Noida: पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश को पुलिस ने दबोचा फिर क्या हुआ

लोकसभा चुनाव से जुड़ी कांग्रेस पार्टी की तरफ से पहली बड़ी खबर आई है। जिससे संकेत मिला है कि कांग्रेस ने भी उत्तर प्रदेश में लोक सभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। अनिल यादव ने बताया कि इस वॉर रूम का काम प्रदेश स्तर पर लोकसभा चुनाव का संचालन करना होता है। राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशों को लोकसभा स्तर तक पहुँचाने में भी इसकी अहम भूमिका होगी। बता दें कि इसमें संगठन के विश्वासपात्र और दिग्गज नेताओं को जिम्मेदारी दी जाती है जिसके चलते नोएडा के अनिल यादव को कम उम्र में यह जिम्मेदारी मिलने को पार्टी का बड़ा संकेत माना जा रहा है। अनिल यादव की पत्नी श्रीमती पंखुड़ी पाठक नोएडा से विधान सभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं । अनिल यादव ने इस जिम्मेदारी पर बेहद खुशी जताते हुए शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया है।

यहां से शेयर करें