अमेरिका के इतिहास में पहली बार डोनाल्ड ट्रंप के साथ जेलेंस्की की नोंकझोंक

America v/s Ukraine:  अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। जो बीते शुक्रवार रात हुआ है। किसी ने कभी नहीं सोचा था, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President of Ukraine Volodymyr Zelensky) व्हाइट हाउस आए, उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के साथ तीखी नोकझोंक हो जाएगी। ऐसी नोकझोंक व्हाइट हाउस के इतिहास में पहले कभी नहीं देखी गई। वहां मौजूद मीडियाकर्मियों के मुताबिक वो पूरा वाक्या ही अप्रत्याशित रहा, उस पर विश्वास करना मुश्किल था।

दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप चाहते थे कि हर कीमत पर यूक्रेन अब समझौते के लिए तैयार हो जाए, इसी वजह से जेलेंस्की को बुलाया गया था। मगर ट्रंप के साथ जेलेंस्की किसी भी तरह के समझौते को तैयार नहीं दिखे। उनकी तरफ से बातचीत के दौरान फिर पुतिन को हत्यारा तक कहा गया। उनका यह रवैया राष्ट्रपति ट्रंप को आक्रोशित कर गया, इतना ज्यादा कि पहली बार एक विश्व के नेता के सामने दूसरे बड़े नेता ने अपनी आवाज तेज की, आंखे दिखाने का काम किया।
मीडिया में सामने आए बातचीत के अंश
ट्रंप ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि सीजफायर हो जाए, मैं बोलूंगा कि आप सीजफायर कीजिए, तभी ये गोलियां चलना बंद होंगी।

जेलेंस्की ने जवाब दिया मैं तो बिल्कुल चाहता हूं कि युद्ध खत्म हो।

ट्रंपः लेकिन आप कह रहे हैं कि आपको सीजफायर नहीं चाहिए।

जेलेंस्कीः मुझे सीजफायर चाहिए, लेकिन कुछ शर्तों के साथ।

ट्रंप बोले, मुझे अच्छा लग रहा है यह बातचीत जिस तरह से आगे बढ़ रही है, अमेरिका के लोगों को भी देखना चाहिए, इसी वजह से मैं इतनी देर से यहां बैठा हूं। जेलेंस्की को हमारा शुक्रगुजार होना चाहिए।

जेलेंस्की बोले कि मैं आपका शुक्रगुजार हूं।

ट्रंपः लेकिन आपके लोग अब मारे जा रहे हैं, आपके पास सैनिकों की भारी कमी है।

जेलेंस्कीः मुझे इस बात का अहसास है।

ट्रंपः मैं साफ कर दूं, आप यह युद्ध नहीं जीत रहे, आपके पास यह अच्छा मौका है इस सब से बाहर निकालने का, हमारी वजह से है। मुझ से पहले एक बेवकूफ राष्ट्रपति ने आपको काफी सैन्य सहायता दी थी, अगर वो नहीं मिलती आप इस युद्ध में दो हफ्ते नहीं टिक पाते।

जेलेंस्कीः पिछले तीन दिनों में पहले पुतिन से भी यही सब सुना है।

ट्रंपः इस तरह से तो बात करना, बिजनेस करना काफी मुश्किल रहने वाला है।

इस पूरी बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की आवाज कई मौकों पर तेज हुई, बड़ी बात यह रही कि अमेरिका के उप राष्ट्रपति वैंस की तरफ से भी हस्तक्षेप किया गया। सारा विवाद इस बात को लेकर रहा कि यूक्रेनी नेता ने एक बार भी शुक्रिया नहीं बोला।

ट्रंप ने कहा कि आप तीसरा विश्व युद्ध शुरू कर रहे हैं, यह एक तरह का जुआ ही है। आप हमारे देश का भी अपमान कर रहे हैं, जिस देश ने आपकी इतनी मदद की है, आपका सहयोग किया है।

जेलेंस्कीः मेरे मन में आपके देश के लिए काफी सम्मान है।

वैंसः क्या एक बार भी आपने शुक्रिया बोला, एक बार भी इस मीटिंग में आपके मुंह से थैंक्यू निकला।

जेलेंस्कीः हां, कई बार बोला है।

वैंसः मैं फिर पूछता हूं, क्या आपने एक बार भी शुक्रिया बोला। आपको तो उस अमेरिका की, उस राष्ट्रपति की तारीफ करनी चाहिए जो आपके देश को, आपके लोगों को बचाने की कोशिश कर रहा है।

जेलेंस्कीः आपको क्या लगता है, आवाज तेज करने से क्या युद्ध का कोई परिणाम निकल जाएगा।

ट्रंपः मैं साफ कर दूं, आप एक बड़ी मुश्किल में है।
आगे भी दोनों नताओं के बीच लंबी बहस चलती रही।

 

यह भी पढ़े : economy: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.76 अरब डॉलर बढ़कर 640.48 अरब डॉलर हुआ

यहां से शेयर करें