खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर पकड़ी एक्सपायरी डेट की कोल्डड्रिंग
1 min read

खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर पकड़ी एक्सपायरी डेट की कोल्डड्रिंग

Modinagar news : खाद्य सुरक्षा अधिकारी मीरा सिंह ने सोमवार को व्यापारिक प्रतिष्ठान मैसर्स सुरेश इंटरप्राइजेज पर छापेमारी कर गोदाम में रखी ब्रांडेड कंपनी की हजारों रुपए कीमत की एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक पकड़ी है। विभागीय अधिकारियों ने व्यापारी को तीन दिन का नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी मीरा सिंह ने बताया कि जांच में बरामद कोल्ड ड्रिंक पर अंकित एक्सपायरी डेट समाप्त हो चुकी है।
मीरा सिंह ने कहा कि एक्सपायर पेय पदार्थ की किसी भी तरह की सूचना अथवा अभिलेख विभाग के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया है। इतना ही नहीं मैसर्स सुरेश एंटरप्राइजेज ने ई-बिल संख्या 421415994575 दिनांक 24 फरवरी 2024 को मैसेज सनशाइन एंटरप्राइजेज के नाम से जारी किया गया है। लेकिन बिल में ना तो फर्म का नाम स्पष्ट है और ना ही पता एवं खाद्य लाइसेंस की संख्या ही अंकित पाई गई है। कहा कि एक्सपायर माल की कीमत लगभग 70000 रुपए आंकी गई है
मीरा सिंह ने कहा कि सुरेश इंटरप्राइजेज को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है कि मैसर्स सनसाइन इंटरप्राइजेज के लाइसेंस व पंजीकरण की छाया प्रति उपलब्ध कराई जाए, व उक्त एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक का विक्रय कहा-कहा किया गया है।

यहां से शेयर करें