Ghaziabad news खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए जनपद में पांच विशेष टीमों ने दीवाली पर मिलावट करने वाले माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर संदेश दिया कि मिलावट की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अरविंद कुमार यादव ने बताया कि खाद्य सुरक्षा टीम ने घी, पनीर, मिल्क केक, मोहन भोग मिठाई, खोया बादाम, काजू, किशमिश, सोनपापड़ी समेत कुल 14 नमूने संग्रहित किए हैं। चेकिंग अभियान के दौरान 113 किलो सोनपापड़ी, जिसकी कीमत करीब 45,440 रुपये है, जब्त की गई। साथ ही 50 किलो फंगस युक्त बादाम, जिसकी कीमत 35,000 रुपये है, नष्ट किया गया। संग्रहित नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम, 2006 के तहत पक्षों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा ताकि जनता को गुणवत्तापूर्ण एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सकें।
Ghaziabad news

