सेक्टरों की समस्याओं को लेकर फोनरवा ने सीईओ को पत्र लिखा, समाधान ने होने पर प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

Noida News: फोनरवा ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखकर आरडब्ल्यूए द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर त्वरित और ठोस कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो फोनरवा और शहर की आरडब्ल्यूए मिलकर प्राधिकरण पर धरना देने के लिए बाध्य होंगे।

फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बताया कि लगभग तीन महीने पहले प्राधिकरण अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद सभी सर्किलों में समीक्षा बैठकें आयोजित की गई थीं। सर्किल प्रभारियों ने जानकारी दी थी कि अधिकांश विकास कार्यों के प्रस्ताव अनुमोदन हेतु प्रेषित किए जा चुके हैं। हालांकि, कार्यवाही की धीमी गति पर आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने गहरी निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अनेक प्रस्ताव लंबे समय से लंबित पड़े हैं, जिससे आवंटित बजट और वित्तीय संसाधनों का समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा है। इससे न केवल नोएडा के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं बल्कि प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

फोनरवा महासचिव के.के. जैन ने कहा कि निवासियों के हित और नोएडा के समग्र विकास को देखते हुए प्रस्तावित परियोजनाओं के शीघ्र कार्यान्वयन की आवश्यकता है। उन्होंने सीईओ से आग्रह किया कि लंबित प्रस्तावों का समयबद्ध अनुमोदन सुनिश्चित किया जाए और स्वीकृत प्रस्तावों पर तुरंत कार्य प्रारंभ किया जाए।
जैन ने यह भी कहा कि कार्यों की प्रगति की जानकारी समय-समय पर संबंधित आरडब्ल्यूए को उपलब्ध कराई जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे और विकास कार्यों को गति मिल सके।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव और इंडी गठबंधन में सीट बंटवारे पर बढ़ी तनातनी, फिर उतरेंगे लालू मैदान में

यहां से शेयर करें