फोनरवा ने की बिजली विभाग के अधिकारियों संग बैठक, बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर हुई चर्चा

FONRWA held a meeting with electricity department officials/Noida News: शहर की बिजली व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से फेडरेशन आॅफ नोएडा रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन्स (फोनरवा)*की ओर से बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में चीफ इंजीनियर संजय जैन, अधीक्षण अभियंता, सभी अधिशाषी अभियंता, एसडीओ तथा विभिन्न सेक्टरों की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में उपस्थित सभी सेक्टरों के प्रतिनिधियों ने बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया, साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में लंबित बिजली समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग रखी।

फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि बिजली विभाग ने पिछले समय में सराहनीय कार्य किए हैं, लेकिन अभी भी कुछ कार्य लंबित हैं जिन्हें शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने आग्रह किया कि सभी एसडीओ अपने क्षेत्र की आरडब्ल्यूए के साथ नियमित बैठकें कर समस्याओं का निस्तारण करें।
महासचिव के.के. जैन ने बताया कि कुछ सेक्टरों में नए मीटर लगाने का कार्य जारी है, लेकिन उपभोक्ताओं को मीटर की तेज रीडिंग और बिल भुगतान से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि विभागीय अधिकारी इन समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करें।

बिजनेस प्लान 2023-24 के तहत 625 कार्य पूरे
बैठक में चीफ इंजीनियर संजय जैन ने बताया कि नोएडा क्षेत्र की रिस्ट्रक्चरिंग और मॉडर्नाइजेशन  के तहत बिजली आपूर्ति को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि बिजनेस प्लान 2023-24 के तहत 625 कार्य पूरे किए गए, जबकि बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत 532 कार्यों के लिए 124.89 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है, जिनमें से 89 प्रतिशत कार्य पूरे हो चुके हैं। शेष कार्य 15 नवंबर 2025 तक पूर्ण कर लिए जाएंगे। इन कार्यों में जर्जर पोल व तारों का प्रतिस्थापन, वितरण परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि, 33 केवी और 11 केवी वीसीबी की मरम्मत/बदलाव, भूमिगत खराब सर्किटों का नवीनीकरण, तथा पेड़ों की नियमित कटाई-छंटाई जैसे कार्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विभाग उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति देने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही यह भी कहा कि सभी एसडीओ अपने-अपने क्षेत्र की आरडब्ल्यूए के साथ 30 नवंबर 2025 तक बैठक कर लंबित समस्याओं का समाधान करेंगे। संजय जैन ने बताया कि 94 नंबर 11/04 केवी सब स्टेशन की क्षमता में वृद्धि की जा रही है और जल्द ही दो नए 33/11 केवी उपकेंद्रों का निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी सरकार बंद: सीनेट को फंडिंग तारीख़ में करना होगा बदलाव, थ्यून बोले- नई डेडलाइन ज़रूरी

यहां से शेयर करें