आरडब्ल्यूए की समस्याओं को लेकर फोनरवा ने की बैठक

Noida News: आरडब्ल्यूए की समस्याओं के समाधान के लिए बृहस्पतिवार को फोनरवा कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। इसमें वर्क सर्किल-3 और 5 के अंतर्गत आने वाली आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ चर्चा की।

बैठक में जीएम एसपी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक गौरव बंसल सहित प्राधिकरण के कई अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने पूर्व बैठकों में लिए गए निर्णयों और उन पर की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी। साथ ही आरडब्ल्यूए द्वारा उठाई गई नई समस्याओं पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के.के. जैन सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: नोएडा में तीसरे फैमिली डिस्प्यूट क्लीनिक का शुभारंभ

यहां से शेयर करें