ghaziabad news राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महा-2025 के तहत नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद एवं माय भारत गाजियाबाद ने कांशीराम राजकीय महाविद्यालय नंदग्राम गाजियाबाद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
नेहरू केंद्र गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने बताया कि देश में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में बहुत से लोग अपनी जान गवा देते हैं जिससे मानवीय क्षति के साथ साथ मृतकों, घायलों के परिवारों पर अत्यधिक आर्थिक बोझ भी पड़ता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के स्वयंसेवकों की बड़ी संख्या में जन भागीदारीका के माध्यम से युवाओं को सड़क सुरक्षा मानदंडों पर प्रशिक्षित करना तथा यातायात पुलिस के साथ समन्वय करते हुए उन्हें यातायात के अत्यधिक भीड़भाड़ वाले चौराहों पर तैनात करना है, ताकि वेयातायात को व्यवस्थित करने एवं यातायात प्रबंधन का हिस्सा बनने में सक्षम हो सके ।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने युवाओं को बताया की वह यातायात के नियमों का पालन करें तथा रॉन्ग साइड पर अपने वाहन न चलाएं और जो लोग दुपहिया वाहन चलाते हैं वह हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें। युवा इन कार्यों को करने के लिए आगे आएंगे तो निश्चित रूप से दुर्घटनाओं में कमी आएगी । इस मौके पर सहायक प्रोफेसर दीपक राय, संयोजन में तालिब, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक मौजूद रहे।