modinagar news गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजी कॉलेज में वीरवार को लोकरंग प्रदर्शनी के नौवें दिवस पर मुख्य अतिथि डिंपल शर्मा, एन टीटी. आल इंडिया अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन की डायरेक्टर (सेंटर गवर्नमेंट दिल्ली), महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पूनम शर्मा, डिम्पल शर्मा डॉक्टर ऋषिका पाण्डेय, ऐश्वर्या बहुगुणा एवं मंजू कनोजिया ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
डॉ नूतन सिंह ने डिम्पल को दुपट्टा तथा कलात्मक भेंट देकर स्वागत किया।
डिंपल शर्मा ने कलाकारों को प्रोत्साहित किया और संस्कृति के महत्व पर बल दिया।
डॉ सारिका गर्ग ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका प्रदान करता है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और परंपराओं को भी संरक्षित करने में मदद करता है। इस अवसर पर डॉ शिखा, डॉ.चेतना, सुमन ,स्वीटी एवं ज्योति मौजूद रही।