Pushpa festival: ग्रेटर नोएडा: सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में आज से तीन दिवसीय पुष्पोत्सव की भव्य शुरुआत हो रही है। 2 मार्च तक चलने वाले इस उत्सव की थीम “गेंदा” रखी गई है, जिसमें गेंदे के कई प्रकारों की भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस आयोजन में करीब 1.5 लाख लोगों के आने की उम्मीद है।
Pushpa festival:
भव्य उद्घाटन और आकर्षक कार्यक्रम
पुष्पोत्सव का उद्घाटन आज शाम 4 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेश शर्मा एवं दादरी विधायक तेजपाल नागर द्वारा किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
खास आकर्षण:
✅ इंडिया गेट का खूबसूरत मॉडल
✅ फूलों से बनी भगवान बुद्ध की प्रतिमा
✅ हर दिन 7 से 9 बजे तक लाइट एंड साउंड शो
✅ 1 मार्च को त्रिवेणी नृत्य प्रस्तुति
✅ आखिरी दिन बैंड की शानदार परफॉर्मेंस
बागवानी प्रेमियों के लिए सुनहरा मौका
सिटी पार्क में 5 एकड़ क्षेत्र में विभिन्न किस्मों के मौसमी फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके साथ ही, थीम गार्डन, फूलों से बनी आकृतियां, कैक्टस और बोंसाई पवेलियन भी आकर्षण का केंद्र होंगे।
इस भव्य आयोजन में उद्योगों, शिक्षण संस्थानों, सोसाइटियों, एनजीओ और बागवानी प्रेमियों को भाग लेने का अवसर दिया गया है।