सिंगापुर-दुबई के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट भरेगी उड़ान

Jewar Airport:

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट के फुली ऑपरेशन होंगे में तो अभी वक्त लगेगा, लेकिन आने वाले वर्ष में यहाँ से कई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट उड़ान भरेंगी। इसके लिए लुफ्थांसा और सिंगापुर एयरलाइन्स के साथ करार हुआ है। सिंगापुर, दुबई और ज़्यूरिख के लिए हवाई जहाज उड़ान भरेंगे। दोनों एयरलाइन्स एयरपोर्ट पर अपनी सेवाएं देंगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंपनी ने पहली 30 उड़ानों की तैयारी की है। जिसमें कार्गों फ्लाइट भी शामिल है। 17 अप्रैल 2025 को पहली फ्लाइट टेकऑफ करेगी। नयाल के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि पहले ही दिन 30 विमान सेवा शुरू करने की तैयारी है। इसमें 25 घरेलू तीन अंतरराष्ट्रीय, दो कार्गों फ्लाइट शामिल हैं। अभी तक आइटा से स्वीकृति नहीं मिलने के कारण इंटरनेशनल फ्लाइट को लेकर दुविधा बनी थी, लेकिन अब नयाल ने स्पष्ट कर दिया है कि पहले ही दिन एअरपोर्ट से दुबई, ज्यूरिख और सिंगापुर के लिए फ्लाइट उड़ेगी।

15 नवंबर से ट्रायल होगा शुरू

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आगामी 15 अक्तूबर से ट्रायल शुरू होने वाला है। अफसरों के मुताबिक कमर्शियल फ्लाइट्स के लिए लाइसेंस प्रक्रिया पूरी की जा रही है। रनवे पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इंडिगो और अकासा के छोटे बड़े सभी प्रकार के विमानों को उतारा जाएगा।

यह भी पढ़े : UP News: बिबेक देबरॉय का जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति : आदित्यनाथ 

 

यहां से शेयर करें