Flat Buyers:सीएम से मुलाकात के बाद जागी घर मिलने की उम्मीद
Flat Buyers: जो व्यक्ति बायर्स की पीड़ा समझ सकता है वही इनका हल भी कराने में सफल हो सकता है। इसी लिए जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह हर सभंव कोशिश कर रहे है कि बायर्स को घर मिल जाएं। धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नेफोवा से जुड़े घर खरीदारों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। ये वार्ता 45 मिनट तक चली, जिस दौरान पूरे जनपद के घर खरीदारों के मुद्दे को रखा गया। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री के समक्ष बायर्स की बात रखी और सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदमों को भी बताया।
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने मुख्यमंत्री से अपील की कि लाखों घरों की रजिस्ट्री वर्षों से रुकी हुई है। बिल्डर और प्राधिकरण की गलतियों का खामियाजा घर खरीदारों को उठाना पड़ रहा है। वहीं उन्होंने जिन लाखों घर खरीदारों को घर नहीं मिला है उन्हें घर दिलवाने के लिए अथॉरिटी को निर्देश देने की अपील की।
यह भी पढ़े:Noida:रील बनाने की धीवानगी के चक्कर में कटा 18500 का चालान
Flat Buyers: मुख्यमंत्री ने घर खरीदारों की समस्याओं को धैर्य से सुना और भरोसा दिया कि समस्याओं को हल किया जाएगा। उन्होंने तमाम पहलुओं पर ध्यान देने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी पहली प्राथमिकता घर खरीदारों के अधिकारों को दिलाना है, उसके बाद अथॉरिटी और बिल्डर हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद परेशान लोगों को घर दिलाने पर उन्होंने जोर दिया, जिस वजह से लाखों लोगों को घर मिला है।
हर रविवार को कर रहे प्रदर्शन
मालूम हो कि रजिस्ट्री और घर दिलवाने की मांग को लेकर ग्रेनो वेस्ट में निवासी करीब 3 महीने से हर रविवार को प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। इन लोगों के द्वारा कार और बाइक रैली भी निकाली गई थी। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद अब इन लोगों को आस जग गई है। पूर्ण विश्वास है कि के आश्वासन के बाद इन्हें अपना घर मिल जाएगा और रजिस्ट्री भी होनी शुरू हो जाएगी। घर खरीदारों के प्रतिनिधिमंडल में नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, शुभ्रा सिंह, ज्योति जायसवाल, राजकुमार सिंह, रंजना भारद्वाज, शिप्रा गुप्ता और मिहिर गौतम शामिल थे।