कैप्टन शिविर में हुआ ध्वज शिष्टाचार , बताई बातें
shikohabad news : वीरवार को शांति देवी आहूजा गर्ल्स कालेज ऑफ एजूकेशन में आयोजित गाइड / कैप्टन शिविर में ध्वज शिष्टाचार के बाद स्काउट व गाइड संस्थापक बेडेन पावेल के जीवन परिचय व उनके सामाजिक कार्यो पर डाॅ. आनंद बाबू ने प्रकाश डाला व उनके जन्मदिवस को चिंतन दिवस के रूपमें सर्व धर्म प्रार्थना सभा कर मनाया गया । चिंतन दिवस में मनीष कुमार, सपना वर्मा श्रीमती ईशा आहूजा, डाॅ संजीव आहूजा, प्राचार्य डाॅ अनीता शर्मा, नवीन कुमार मिश्र ने अपने विचार व्यक्त किए । तदुपरांत प्राथमिक चिकित्सा, ध्वज शिष्टाचार, गांठ बंधन, यूनिट लीडर का प्रगतिशील प्रशिक्षण, तम्बू निर्माण गाइड वर्दी, हाइकिंग, स्काउट इतिहास का ज्ञान कराया गया।साथ ही स्काउट गीतों व विभिन्न प्रकार की ताली के अभ्यास ने वातावरण जीवंत कर दिया तथा छात्राध्यापिकाओं को तनावमुक्त व आनंददायक ज्ञान प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया । इस अवसर पर निधि कृष्णा, गीता यादव, अशोक कुमार रायजादा, अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे ।