आइजीआरएस निस्तारण में ग्रामीण जोन के पांच थानों ने मारी बाजी 

Ghaziabad news  जनसुनवाई और शिकायत निस्तारण के क्षेत्र में गाजियाबाद ग्रामीण जोन के पांच थानों ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए आईजीआरएस निस्तारण माह – सितंबर 2025″ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इन थानों में थाना लोनी, ट्रोनिका सिटी, निवाड़ी, भोजपुर तथा अंकुर विहार शामिल हैं। जनहित से जुड़ी शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी निस्तारण करने के लिए आईजीआरएस पोर्टल पर प्रदर्शन के आधार पर ये थाने शीर्ष पर रहे। पुलिस उपायुक्त ग्रामीण  सुरेंद्र नाथ तिवारी ने पांचों थानों के थानाध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र  देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेना, त्वरित और निष्पक्ष समाधान देना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इन थानों ने इस दिशा में अत्यंत सराहनीय कार्य किया है।
डीसीपी ग्रामीण श्री तिवारी ने अन्य थानों को भी बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया और कहा कि हर थाने को जन विश्वास अर्जित करने के लिए आईजीआरएस निस्तारण को प्राथमिकता देनी चाहिए।

 

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें