firozabad news सोमवार की सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र के 54 किमी माइल स्टोन पर सुबह चार बजे के करीब पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए । हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस व यूपीडा की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया । जानकारी के मुताबिक आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह एक बस का टायर पंचर होने के कारण साइड से खड़ी थी । आगरा से लखनऊ जा रहे कार सवार पंचर बस को देखकर उसकी रफ्तार कम कर आगे जा रहा था तभी पीछे से आती हुई तेज रफ्तार बस ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए।
इधर हादसा होते ही कार में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर पहुँची नसीरपुर पुलिस व यूपीडा की टीम ने घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए शिकोहाबाद के अस्पताल में भेज दिया। घायल हुए लोगों में घनश्याम शुक्ला 56 साल, उनकी पत्नी साधना शुक्ला 50 साल, बेटा सुमित कुमार , पुत्रवधु सुष्मिता और पौत्र शिवांश शुक्ला हैं । यूपीडा की टीम ने कार को हाइड्रा की मदद से एक्सप्रेस वे से हटवाया । जबकि हादसे के बाद बस चालक बस को लेकर फरार हो गया ।