लखनऊ। राजधनी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां के एक होटल में एक युवक ने परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक नाका थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या से हड़कंप मच गया है। आरोपी अरशद ने अपनी चार बहनों और मां की हत्या की। ये सभी आगरा के रहने वाले हैं। हत्या करने की वजह सामने नही आ सकी है।
मौके पर पहुंचे अफसर
जैसे ही सूचना मिली तो पुलिस के वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी अरशद को घटना स्थल से गिरफ्तार कर लिया है किया गया है। इस मामले में विस्तृत जांच व अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपी अरशद को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
Read Also: Noida: नए साल 2024 का जश्न, शराब परोसने के लिए लाइसेंस अनिवार्य
IN Lucknow Five members of the same family killed, a brother who went mad killed his mother and sister