बहराइच जिले के थाना नानपारा क्षेत्र के अंतर्गत बारहवफात के जुलूस के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए दरअसल यहां जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन से बिजली का करंट उतर आया। झंडे की रोड तार से टकरा गई झुलस कर तुरंत 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन की हालत गंभीर है करंट फैलने की खबर से यहां भगदड़ मच गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख प्रकट किया है जुलूस के दौरान हुए हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए उन्होंने संवेदना व्यक्त की साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचे स्थिति से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।
वही इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र के भगड़वा मासूपुर गांव की है. जानकारी के मुताबिक, जुलूस के ठेले में लगी लोहे की रॉड बिजली के हाई टेंशन तार से टकरा गई।