Noida News: अक्सर लोग इश्क में फंस जाते हैं। यह केवल कहावत ही नहीं बल्कि हकीकत है। नोएडा के थाना फेस दो पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो पहले इश्क लड़ाती थी और फिर लोगों को हनीट्रैप में फंसाती थी। पुलिस ने दो महिलाएं व तीन पुरुष गिरफ्तार किए हैं। इनके कब्जे से कई मोबाइल फ़ोन बरामद किए गए हैं। उसके अलावा इन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
रेप की रिपोर्ट दर्ज का डर दिखाकर वसूलते थे रकम
जब कोई भी व्यक्ति गिरोह की महिला के झांसे में फंस जाता था, तो उस पर रेप का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी जाती थी। यदि कोई व्यक्ति आसानी से धमकी में नहीं फंसता तो उसे और ज्यादा प्रताड़ित किया जाता था। पुलिस के पास ऐसे कई मामले सामने आए। जिसमें व्यक्ति ने कुछ किया भी नहीं और रेप के आरोप में उसे फंसाने के लिए पूरा षडयंत्र रच लिया गया। थाना फेज दो पुलिस इस गिरोह से पूछ्ताछ कर रही है। ताकि पता चल सके इन्होंने अब तक कितने लोगों के साथ इस तरह से ठगी की है।