प्रॉपर्टी डीलर को पहले मोमोज खिलाए फिर मार दी गोली, जॉइंट सीपी ने बताई हत्या की ये वजह

Murder:

Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार जमीन के रेट बढ़ते जा रहे हैं। जिस कारण लोग एक दूसरे से ही बेईमानी कर रहे हैं। देर रात सेक्टर 137 में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। जहाँ एक प्रॉपर्टी डीलर को पहले मोमोज खिलाए गए और फिर गोली मार दी गई।
ज्वाइंट सीपी गौतमबुध नगर शिवहरि मीणा (Joint CP Gautam Budh Nagar Shivhari Meena) ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र 142 के अंतर्गत हुई। दो पक्षों में एक प्रॉपर्टी को लेकर काफी समय से विवाद चल था। इसी सिलसिले में बात करने के लिए दोनों पक्ष सेक्टर-137 मेट्रो के पास बातचीत करने पहुंचे थे उसी दौरान मोमोस खाने के जिसके दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर गोलीबारी कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया।

6 टीम आरोपियों की तलाश में जुटी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपियों ने युवक को बहुत नजदीक से गोली मारी, जिससे उसके बचने का कोई मौका नही था। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 6 टीम गठित की गयी है। पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली है।

यह भी पढ़े : विधायक तेजपाल नागर को यूपी सड़क निधि प्रबंधन समिति का सदस्य बनाया, दादरी को क्या मिलेगा फायदा

 

यहां से शेयर करें