Firozabad News :  दीवार के नीचे दबने से दो बच्चियों की मौत, मचा कोहराम

Firozabad News :  थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव नगला चंदा में घर में दीवार ढहने से उसके मलवे में नीचे दबने से दो बालिकाओं की मौत Two girls died after being buried under the debris of wall collapse हो गई । जहां एक बालिका की मौके पर तो दूसरी गंभीर रूप से घायल बालिका की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई । बाद में रोते बिलखते परिजन दोनों के शव को लेकर गांव चले आए ।

Firozabad News :

जानकारी के अनुसार मांडवी (5 साल ) पुत्री मुकेश कुमार तथा गोरी (6 बर्ष ) पुत्री अभिषेक उर्फ आशु गुरुवार को अपने घर पर खेल रही थी, तभी अचानक से घर की दीवार ढह गई। जिससे दीवार पर चढ़कर खेल रही दोनों बच्चियां दीवार के मलवे में दब गई । मलवे में बच्चियों के दबने से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। painful death

इसके बाद ग्रामीणों ने मलवे में दबी दोनों बच्चियों को मलवे में से निकालकर इलाज के लिए शिकोहाबाद के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने मांडवी को मृत घोषित कर दिया। वही दूसरी घायल बच्ची गौरी की इलाज के दौरान मौत हो गई । एक साथ दो बच्चियों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर गांव चले गए । हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक का ये है कहना –
इस बारे में थाना प्रभारी प्रेमशंकर पांडेय का कहना है कि दीवार के मलवे से दबने से दो बच्चियों की मौत हुई है। दोनों के शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। दीवार मृतक बच्चियों के परिजनों की ही है।

यह भी पढ़ें:- Modi Govt: दीवाली आई सरकारी कर्मचारियों- किसानों के लिए खुशियां लाई, जों पूरा मामला

Firozabad News :

यहां से शेयर करें