Firozabad News : उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना फरिहा क्षेत्र के गांव ईखू में शुक्रवार को बच्चों के विवाद को लेकर हुए झगड़े में दबंगों ने एक पक्ष के छह लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया, घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
Firozabad News :
गांव ईखू निवासी बद्री प्रसाद पुत्र छोटेलाल के बच्चों का पड़ोसी आसाराम के बच्चों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था । आरोप है कि आसाराम अपने साथियों को लेकर आ गया और गाली गलौज करने लगा, विरोध करने पर उसने अपने साथियों के सहयोग से लाठी डंडों से बद्री प्रसाद और उसके परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे बद्री प्रसाद को चोटें आई । शोर सुनकर परिवार की महिलाएं भी पहुंच गई तो दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी जिससे वह भी घायल हो गई ।
घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने घायल बद्री प्रसाद, राजरानी, सोमवती, ममता, मानसिंह और विपिन का डाक्टरी परीक्षण सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया है पीड़ित पक्ष ने नाम जद तहरीर थाना फरिया में दी है।
यह भी पढ़ें:- Noida MOTOGP : यूपी की सशक्त छवि को पेश करेगी सरकार
Firozabad News :