फायर फाइटर ने बच्चों को सिखाए फायर सेफ्टी के गुर  
1 min read

 फायर फाइटर ने बच्चों को सिखाए फायर सेफ्टी के गुर  

shikohabad news  यंग स्कॉलर्स एकेडमी के प्रांगण में अग्निशमन विभाग द्वारा छात्र छात्राओं को फायर सेफ्टी के गुर सिखाए गए। अग्निशमन विभाग के अधिकारी बृजेश कुमार, योगेंद्र सिंह एवं विक्रांत पाराशर ने विविध प्रकार से आग लगने पर कैसे बुझाए जाए उसके तरीके बताए। बताया गया कि हर विभाग में अग्निशमन यंत्र लगने का प्रावधान है। वहाँ तो इन यंत्रों की सहायता से आग बुझाई जाती है। लेकिन ऐसी जगहों पर जहाँ यह यंत्र उपलब्ध नहीं है वहाँ भीगा हुआ बोरा डालकर मिट्टी या बालू डालकर तथा पानी डालकर आग बुझाना चाहिए। यदि कभी रसोई घर में सिलेंडर आग पकड़ ले, तो उसे रसोई घर से बांस या सरिया से सिलेंडर को बाहर निकाल कर आग बुझानी चाहिए । कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ संजीव आहूजा, निदेशिका श्रीमती ईशा आहूजा, प्रधानाचार्य योगेश श्रीवास्तव ने सभी का आभार जताया ।
यहां से शेयर करें