कृष्णकुंज में झुग्गियों में लगी आग

Ghaziabad news : नंदग्राम के कृष्णकुंज में बुधवार को झुग्गी झोपडियों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आस पास की दर्जनों झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। आस पास के लोगों ने मामले कीक सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आग लगने से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है। आगजनी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

यहां से शेयर करें