1 min read
नवजात की मौत के मामले में अस्पताल कर्मियों पर एफआईआर
shikohabad news : मकान में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल में प्रसव के दौरान नवजात की मौत के मामले में पीड़ित पति ने पुलिस को डॉक्टर, आशा एवं अस्पताल स्टाफ के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटरा मीरा निवासी मुवस्सर की पत्नी सना को प्रसव पीड़ा हुई थी। इसके चलते उसे प्रसव कराने के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में ले जाया गया था । आरोप है कि यहां उसका उपचार न होने के कारण वह वापस घर आ गए थे। सोमवार को एएनएम (आशा कार्यकत्री ) शिल्पी ने बेहतर उपचार एवं सही ढंग से प्रसव कराने का आश्वासन देते हुए प्रसूता को मेला वाला बाग स्थित एक मकान में अवैध रूप से संचालित अस्पताल में ले गई।
पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी ने अस्पताल में पहुंचने के बाद यहां प्रसव कराने से मना कर दिया था। बावजूद इसके एएनएम द्वारा सही उपचार का आश्वासन देते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। जहां पर सेवानिवृत्त महिला सफाईकर्मी शकुंतला एवं अन्य स्टाफ ने प्रसव कराया । आरोप है कि प्रसव के दौरान सफाईकर्मी एवं स्टाफ द्वारा नवजात के साथ खींचातानी की गई। साथ ही गलत ढंग से प्रसव कराया गया था। इसके चलते उसके बच्चे ने इस दुनिया में आने से पहले ही दम तोड़ दिया। इस घटना में पीड़ित पिता ने धनपुरा में तैनात डॉक्टर आलोक यादव, आशा शिल्पी एवं सफाईकर्मी शकुंतला तथा अस्पताल स्टाफ के खिलाफ तहरीर दी है।
थाना प्रभारी ने ये बताया
थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पति ने डॉक्टर के अलावा आशा, सफाईकर्मी तथा अस्पताल स्टाफ के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर उक्त सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।