Ghaziabad news विशेष प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही पर प्रशासन ने 13 बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
उप जिलाधिकारी (वि./रा.) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ भट्ट ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में 13 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के जरिए घर-घर सर्वे, गणना प्रपत्र प्राप्त करने और बीएलओ ऐप पर डिजिटाइजेशन जैसे अनिवार्य कार्यों में शिथिलता बरतने की पुष्टि हुई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील और प्राथमिकता का विषय है। किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर बीएलओ, सुपरवाइजर अथवा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसी प्राथमिकी का निस्तारण केवल भारत निर्वाचन आयोग की स्वीकृति के बाद ही संभव होगा।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नियमों के अनुपालन में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में भी किसी भी अधिकारी के अपने कर्तव्यों की उपेक्षा करने पर तत्काल एफआईआर दर्ज की जाएगी।
Ghaziabad news

