जानिये किसने और क्यो कहा अमिताभ बच्चन ने लगभग मार ही डाला था मुझे

Kaun Banega Crorepati/The Family Man News: कौन बनेगा करोड़पति 17 के आने वाले एपिसोड में द फैमिली मैन 3 की स्टारकास्ट मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत और शरीब हाशमी हॉट सीट पर नजर आएंगे। सोनी टीवी ने इस स्पेशल एपिसोड के कई मजेदार प्रमोशनल वीडियो जारी किए हैं, जिनमें अमिताभ बच्चन के साथ तीनों एक्टर्स का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है।

इन वीडियोज में सबसे मजेदार किस्सा मनोज बाजपेयी ने सुनाया। उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन ने एक बार उन्हें सचमुच दिल का दौरा पड़ने की कगार पर पहुंचा दिया था!

मनोज ने खोला राज़ – “अमित जी ने एक बार मेरी जान ले ली थी। हम 80-85 फीट की ऊंचाई पर हार्नेस में लटके हुए थे। मैं तो पहले से ही ऊंचाई से बहुत डरता हूं। एक्शन डायरेक्टर ने कहा था कि आंखें बंद कर लो, अमित जी हाथ पकड़कर साथ हैं। अचानक अमित जी जोर से चिल्लाए – ‘मनोज!’ मैंने आंख खोली तो वो बोले, ‘अगर कुछ हो गया तो जया को बोल देना…’ बस, वहीं मेरी जान निकल गई! मैं पहले से ही घबरा रहा था, ऊपर से ये मजाक! दिल का दौरा पड़ते-पड़ते बचा।”

दरअसल ये किस्सा साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘अक्स’ की शूटिंग का है। फिल्म में एक स्टंट सीन था जिसमें दोनों को झरने के बीच से कूदना था। मनोज को ऊंचाई का बहुत डर था, इसलिए उन्हें आंखें बंद करके अमिताभ का हाथ पकड़ने को कहा गया था। लेकिन बिग बी ने ऊपर लटकते हुए ये खतरनाक मजाक कर डाला था!

इससे पहले भी मनोज बाजपेयी ने 2022 में द कपिल शर्मा शो में यही किस्सा सुनाया था, लेकिन अब फिर से केबीसी के स्टेज पर इसे दोहराते हुए सब हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।

प्रमो में बाकी मजे भी कम नहीं:
• मनोज ने ‘दीवार’ का मशहूर डायलॉग भोजपुरी में बोला – “ऐ पीटर, तू ओहिजा ढूंढत बा, हम इहिजा बैठल बानी!”
• जयदीप अहलावत ने हरियाणवी में ‘डॉन’ का डायलॉग मारा।
• शरीब हाशमी ने मुंबईकर स्टाइल में ‘दीवार’ का डायलॉग कहा।
• जवाब में अमिताभ बच्चन ने भी भोजपुरी में ‘जंजीर’ का डायलॉग ठोंका – “ऐ देखा ललवा, जहां खड़े हो वही तरेके से खड़े रहो, ऐ पुलिस स्टेशन हइजानो, तोहरे बाप का घर नइखे!”

ये मजेदार एपिसोड इस शुक्रवार (21 नवंबर 2025) रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित होगा।
वहीं मनोज, जयदीप और शरीब अपनी वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ को प्रमोट करने आए हैं, जिसका निर्देशन राज एंड डीके कर रहे हैं। फैंस बेसब्री से तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं।

यहां से शेयर करें