Noida:ऑनलाइन फ्राॅड से आर्थिक चोट और बाद में पुलिस थानो के चक्कर की चोट

Noida: नोएडा में ऑनलाइन फ्राॅड के मामले कम होने की बजाय लगातार बढ़ते जा रहे हैं, थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति को जाल साजों ने लिंक भेज कर उसे लालच देकर लिंक को क्लिक करने को कहा, जैसे ही उसने लिंक क्लिक किया तो उसके कई बार में 22000 रुपए खाते से हड़प लिए गए।

यह भी पढ़े : अमित शाह ने एमपी मे चुनाव से पहले जाना सरकार का रिपोर्ट कार्ड

वादी चंदन सिंह ने थाना सेक्टर 63 में तहरीर दी लेकिन अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है चंदन सिंह का आरोप है कि घटना 14 अगस्त की है जबकि पुलिस अब तक मुकदमा दर्ज नहीं कर पाई है जिससे  वह थाने के कई चक्कर लगा चुका है। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे कहा कि आप डीसीपी के यहां जाए तभी मुकदमा दर्ज होगा। चंदन सिंह ने कहा कि वह हार थक्कर घर बैठ गया है, लेकिन अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

यहां से शेयर करें