Ghaziabad news रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी ने महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद लड़कियों और महिलाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण (वोकेशनल कोर्स) की एक सराहनीय पहल की गई। इस पहल के तहत दिल्ली के स्लम क्षेत्र की 16 निर्धन व अनाथ लड़कियों को एक माह का ब्यूटीशियन कोर्स कराकर आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त किया गया। 12 अगस्त 2025 को आरंभ हुआ यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 सितंबर 2025 को पूर्ण हो गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य न केवल कौशल विकास था, बल्कि इन लड़कियों को स्वावलंबी बनाना भी था। कोर्स के दौरान छात्राओं ने प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट रिचा मदान से प्रशिक्षण प्राप्त किया। कोर्स के सफल समापन पर सभी 16 छात्राओं ने फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण की और उन्हें सर्टिफिकेट आॅफ कम्पलीशन प्रदान किए गए।
पूर्व गवर्नर डॉ. सुभाष जैन ने घोषणा की कि इन लड़कियों को स्वयं का ब्यूटी पार्लर खोलने या प्रतिष्ठित संस्थानों में रोजगार दिलाने के लिए आवश्यक वित्तीय व तकनीकी सहायता भी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर मेकअप स्टूडियो एंड एकेडमी रिचा मदान, क्लब अध्यक्ष भारती गर्ग , रो. रमा गुप्ता,रो. विपिन गुप्ता व रो. रीना अग्रवाल मौजूद रही।
Ghaziabad news

