Film Industry: फिल्म ‘Fighter’ से दीपिका पादुकोण के शानदार लुक की झलक आई सामने

Film Industry: फिल्म ‘फाइटर’ वर्ष 2024 की बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक है। हाल में इस फिल्म से ऋतिक रोशन का बहुप्रतीक्षित लुक सामने आया था। अब मेकर्स ने दर्शकों को फिल्म में दीपिका पादुकोण के एक्सक्लूसिव लुक की झलक भी दे दी है।

Film Industry:

फिल्म ‘फाइटर’ से स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ के रूप में दीपिका का लुक सामने आ गया है, जिन्हें उनके कॉल साइन ‘मिन्नी’ के नाम से भी जाना जाता है। एयर ड्रैगन्स यूनिट में एक स्क्वाड्रन पायलट के रूप में उनकी भूमिका है। यह एक हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में उनका पहला ‘मिशन’ है।

स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ का किरदार फाइटर में साहस, दृढ़ संकल्प और एक मजबूत भावना वाला है। उसकी कहानी फिल्म में एक ऐसी नारीत्व की तस्वीर है, जो नई चुनौतियों का सामना करती है, मानदंडों को फिर से परिभाषित करती और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती है।

फिल्म ‘फाइटर’ एक आम फिल्म से अलग है। इसकी कहानी कुछ अलग ढंग से बनाई गयी है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में और वायाकॉम18 स्टूडियो व मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के साथ बनी यह फिल्म एक्शन और देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित करेगी। ‘फाइटर’ 75वें गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व 25 जनवरी 2024 को रिलीज हो रही है।

Ghaziabad News: जय श्री राम लिखने पर इसलिए भड़क गई टीचर, जानें बाद में क्या हुआ

Film Industry:

यहां से शेयर करें