स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुआ फाइटर का टीजर August 15, 2023August 15, 2023jai hind janab आज यानी स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुआ फाइटर का टीजर। जिसमें ऋतिक-दीपिका सैनिक बने नजर आएंगे। इसके अपडेट आ रहे हैं। जैसे-जैसे अपडेट आते रहेंगे तो जय हिन्द जनाब आप को अपडेट करता रहेगा। फिलहाल फिल्म निर्माताओं की ओर से टीजर ही रिलीज किया गया है। यहां से शेयर करें
अनिरुद्ध रविचंदर ने एनटीआर जूनियर की फिल्म देवरा के टीज़र की प्रशंसा की मुंबई। जानेमाने संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने दक्षिण भारतीय अभिनेता एनटीआर जूनियर की आने वाली फिल्म देवरा (movie devra) के टीज़र… यहां से शेयर करें
हर तरह के सिनेमा की जगह होनी चाहिए : आदिल हुसैन अभिनेता आदिल हुसैन का कहना है कि समावेशी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हर तरह की फिल्मों के लिए… यहां से शेयर करें
Versova Car Accident: टीवी अभिनेता मुंबई के वर्सोवा में कार दुर्घटना से बचे Versova Car Accident: टीवी जगत के लोकप्रिय अभिनेता और बिग बॉस ओटीटी के पूर्व प्रतियोगी जीशान खान सोमवार रात मुंबई… यहां से शेयर करें