गोरखपुर बीआरडी के मेडिसिन वार्ड में लगी भीषण आग

गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में देर रात मेडिसिन वार्ड नंबर- 14 में आग लग गई। जिसके बाद पूरे वार्ड में धुआं भर गया। यहां भगदड़ मच गई। तीमारदार अपने मरीजों को लेकर बेड समेत भागने लगे। वार्ड में 58 मरीज भर्ती थे। इनमें 12 मरीज प्ब्न् में वेंटीलेटर पर थे। जबकि कुछ मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा रहा था। उन्हें अंबू बैग लगाकर बाहर निकाला गया। किसी को ड्रिप चढ़ रही थी तो किसी को ब्लड। कुछ ऐसे मरीज थे जो आसानी से उठ नही पा रहे थे।

यह भी पढ़े : मोहर्रम पर मातमः अगारों पर चलने से लेकर खुद पर छुरी से वार

आग की लपटें और वार्ड में भरा धुआं देख मरीज और उनके परिजन घबरा गए। मरीज और उनके परिजन अपनी जान बचाकर किसी तरह भागकर नीचे पहुंचे। कुछ तो अपने मरीज को ठत्क् गेट पर लेकर चले गए और पूरी रात वहीं रहे। इस दौरान करीब दो घंटे तक पूरे बीआरडी का मंजर बेहद खौफनाक रहा।हालांकि, वहां मौजूद डॉक्टरों और कर्मचारियों ने समय रहते ही मरीजों को बाहर निकाल दिया। सूचना पाते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। मेडिसिन वार्ड की बिजली काट दी गई। रात करीब 12 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

आग की सूचना पर आईजी जे रविंद्र गौड़, कमिश्नर अनिल ढिंगरा, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, डीएम कृष्णा करुणेश,एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कराया।

यहां से शेयर करें