गारमेंट्स कंपनी में लगी भयंकर आग,बाल बाल बचें कई कर्मचारी

नोएडा । थाना फेस वन क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-8 स्थिति बी 30 गारमेंट्स कंपनी में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ,लेकिन कंपनी की ऊपरी मंजिल पर बने टीन सेड में आग बुझाते समय एक कर्मचारी झुलस गया ,उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़े: हरियाणा की शराब नीति से सरकार मालामाल,बढा राजस्व

थाना फेस वन के थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 8 के अंतर्गत एस एम फैब्रिक्स बी30 कंपनी में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई  लेकिन फायर ब्रिगेड से पहले आग बुझाते समय कंपनी का कर्मचारी अर्जुन 40 वर्ष आग से मामूली रूप से झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कंपनी में कोई जनहानि नहीं हुई।

यहां से शेयर करें