Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित वेदांतम सोसायटी के 17वीं मंजिल के दो फ्लैटों में आज रात आग लग गई। एक तरफ आतिशबाजी हो रही थी तो दूसरी तरफ धू-धू कर फ्लैट जल रहे थे। फ्लैट के अंदर रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फायर सर्विस को स्थानीय निवासियों ने सूचना दी लेकिन एक घंटे बाद फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंच पाई, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़िया असहाय बनी रही। ये सभी गाड़िया अधिक उंचाई वाली इमारतों तक नही पहुंच पाती है। इतना ही नही बिल्डर द्वारा लगाया गया फायर सिस्टम भी पूरी तरह फेल रहा। इससे पहले नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करनी शुरू की। उसके कुछ देर बाद खबर आएगी अब फायर सर्विस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं खबर लिखे जाने तक फ्लैट में देखा जा रहा था कि कोई अंदर तो नहीं फसा है। हालाकि सोसाइटी वासियों का कहना है कि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।