फिदायीन हमले की कोशिश नाकाम, लश्कर कमांडर समेत तीन ढेर

Fidayeen attack attempt failed: फिदायीन हमले की कोशिश नाकाम करते हुए लश्कर कमांडर मुख्तार भट को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। यह कैंप पर फिदायीन हमला करने की ओर बढ रहा था। अवंतीपुरा में मुठभेड़ के दौरान दो साथियों के साथ वह ढेर गया। पुलवामा के अवंतीपोरा में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इसमें एक विदेशी आतंकी भी शामिल है। कश्मीर के एडीजीपी मुताबिक मुखबिर से पता चला है कि मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर मुख्तार भट भी शामिल था। वह अन्य आतंकियों केसाथ सुरक्षाबलों के कैंप पर फिदायीन हमला करने जा रहा था। इस तरह पुलिस और आर्मी ने मिलकर उरी जैसा हमला टाल दिया है। आतंकियों के पास से एक एके-47 राइफल, एक एके 56 राइफल और एक पिस्टल बरामद की गई है। एडीजीपी ने बताया कि मुख्तार भट एक एएसआई और सीआरपीएफ, आरपीएफ जवानों की हत्या करने में शामिल था। आतंकियों को ढेर करने के बाद भी सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। सूत्रों के बताते है कि सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद उन्हें घेर लिया गया। घिरने के बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

 

 

 

यहां से शेयर करें